Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: पीड़िता का खुलासा- मारपीट से पहले ASI के बेटे रोहित तोमर ने टॉयलेट में किया था रेप

दिल्ली: पीड़िता का खुलासा- मारपीट से पहले ASI के बेटे रोहित तोमर ने टॉयलेट में किया था रेप

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स लड़की को बुरी तरह पीट रहा था. वह युवक दिल्ली पुलिस के एएसआई का बेटा था. इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से एक्शन लेने को कहा था. मीडिया से बातचीत में लड़की ने कहा कि रोहित तोमर नाम के शख्स ने उसे पीटने से पहले उसका रेप किया था.

Advertisement
Delhi cop son beats woman, BPO horror, BPO woman raped beaten, cop son beats woman Delhi
  • September 20, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: पिछले दिनों एक वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी का बेटा महिला की बुरी तरह पिटाई करता नजर आ रहा था. उन मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक निजी चैनल से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एएसआई अशोक तोमर के बेटे रोहित तोमर ने बीपीओ के टॉयलेट तक उसका पीछा किया था, जहां उसने पीड़िता का बलात्कार किया. यह वीडियो कथित तौर पर रोहित के एक दोस्त ने शूट किया था.

पिटाई के बाद लड़की बेहोश हो गई. होश में आने पर उसने रोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पिता को सस्पेंड कर दिया गया. रोहित पिछले 3 साल से उसका बॉयफ्रेंड था. पीड़िता की मांग है कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.

मीडिया से बातचीत में लड़की ने कहा, ”2 सितंबर को रोहित ने उत्तम नगर के एक बीपीओ में मुझे मुलाकात के लिए बुलाया. मैंने बार-बार कहा कि मैं नहीं आ सकती. लेकिन उसने जोर दिया तो मैं मान गई. जब मैंने उससे बात की तो कई बातें मुझे पता चलीं. मैंने विरोध किया तो उसने मुझे बहुत पीटा”. पीड़िता ने बताया कि रोहित के दोस्त अली हसन ने बताया कि वह उसे चीट कर रहा है और उसे पूछा कि वह उसके दोस्त के साथ क्यों थी.

पीड़िता ने बताया, ”रोहित और मैं तीन साल से साथ थे. हम दोनों को एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था और उसने मुझसे शादी का वादा भी किया था. 2 सितंबर को अली हसन ने मुझे दूसरी लड़की के बारे में बताया. मैंने रोहित से किसी एक को चुनने को कहा, ताकि दो जिंदगियां बर्बाद न हों. पहले उसने आरोपों को खारिज कर दिया.

लेकिन जब मैंने जाने की बात कही तो वह मुझे पीटने लगा. मुझमें भागने की भी हिम्मत नहीं थी. उसने मेरे पेट में इतनी जोर से मारा कि मैं खाना भी नहीं खा पा रही हूं. वीडियो बनाने वाला अली हसन उसे रुकने को कहता रहा, लेकिन मुझे बचाने के लिए उसने कुछ नहीं किया. पीटने से पहले रोहित ने मेरा रेप किया.” बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को फोन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

सेक्स सीडी कांड में फंसे स्वामी नित्यानंद का दावा, ऐसी तकनीक विकसित करूंगा कि गाय तमिल और संस्कृत में बात करेंगी

उत्तर प्रदेशः ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला, पति को तीन तलाक देकर सहेली के साथ भागी पत्नी

Tags

Advertisement