नई दिल्ली. दिल्ली में आज 400 पेट्रोल पंप और ऑटो टैक्सी की हड़ताल के चलते सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों ने दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ आज हड़ताल पर जाने का फैसला किया है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल डीजल की भी किल्लत चल रही है. दिल्ली सरकार द्वारा वैट नहीं घटाए जाने के खिलाफ पेट्रोल पंप डीलरों ने आज की हड़ताल का ऐलान किया है.
पेट्रोल पंप डीलरों का कहना है कि पेट्रोल डीजल से दिल्ली सरकार द्वारा वैट नहीं घटाए जाने के चलते यहां तेल की बिक्री में गिरावटआई है. दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा तेल के कीमत घटाए जाने के बाद वैट घटा दिया था जिसकी वजह से वहां तेल सस्ता मिल रहा है. लेकिन दिल्ली ने वैट में कमी नहीं की जिसके चलते यहां यूपी से भी ज्यादा दाम हो गए हैं. लोग दिल्ली के बजाय एनसीआर के यूपी और हरियाणा से तेल भरवा रहे हैं जिससे यहां के डीलर्स को नुकसान पहुंच रहा है.
ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने के विरोध में एक दिन का चक्का जाम का ऐलान किया है. ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार की गलत नीतियों और कैब समूहों द्वारा किराया कम लिया जा रहा है. इसका सीधा असर ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों पर पड़ रहा है क्योंकि उन्हें नौकरी गंवानी पड़ रही है.
Delhi Fuel Pump Auto Taxi strike Highlights:
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…