Delhi Free WiFi Scheme: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेें 16 दिसंबर से मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. अगले छह महीनों में पूरी दिल्ली में कुल 11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट एक्टिवेट किए जाएंगे. दिल्ली में प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले बैच में दिल्ली के 100 सावर्जनिक स्थानों पर वाईफाई हॉटस्पॉट एक्टिवेट करने की घोषणा की है. दिल्ली में फ्री वाईफाई स्कीम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा. आम आदमी पार्टी की सरकार अगले छह महीने के अंदर पूरी दिल्ली में 11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाएगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप सरकार ने मुफ्त वाईफाई स्कीम शुरू कर अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं. 2015 में आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से मुफ्त वाईफाई देने का वादा किया था, जो कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले पूरा होने जा रहा है. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 99 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हर महीने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को मासिक शुल्क का भुगतान अलग से किया जाएगा.
Delhi Free WiFi Highlights: दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सेवा एक नजर में-
– प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा. एक दिन में अधिकतम 1.5 जीबी डेटा यूज किया जा सकता है.
– प्रत्येक वाईफाई हॉटस्पॉट की रेंज 100 मीटर होगी.
– एक हॉटस्पॉट से एक बार में 200 लोग कनेक्ट कर सकेंगे, यानी कि एक बार में 22 लाख यूजर फ्री वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
– पूरी दिल्ली में अगले 6 महीने तक 11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
– 4,000 हॉटस्पॉट बस स्टैंड पर लगेंगे और बाकी 7,000 प्रमुख बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर इंस्टॉल किए जाएंगे.
– सरकार का कहना है कि लोगों को आधा किलोमीटर की रेंज में एक वाईफाई हॉटस्पॉट मिल जाएगा.
– यदि इसके बाद भी और जरूरत होगी तो दूसरे फेज में और भी जगहों पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जा सकते हैं.
हमारा वादा था Degree, Income, WiFi.
👉आज दिल्ली के युवाओं-छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था मिल रही है
👉Professionals और कामगारों को सबसे अधिक minimum wages मिल रहे
👉और अब आखिरी वादा भी पूरा हुआ, Wifi Hotspots लगना शुरू।
जो कहा सो किया !#AAPKaWifi pic.twitter.com/zXvR4EqIIZ
— AAP (@AamAadmiParty) December 4, 2019
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसके लिए सत्ताधारी पार्टी आप ने पूरी तरह कमर कस ली है. चुनाव की घोषणा से पहले केजरीवाल सरकार जनता के लिए लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है.
Also Read ये भी पढ़ें-
निर्भया गैंगरेप के दोषी की दया याचिका को दिल्ली सरकार ने खारिज करने की सिफारिश की