दिल्ली के रणहौली में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़िया मौजूद

नई दिल्ली। दिल्ली के रणहौली थाना क्षेत्र के राजीव रतन निवास के पास स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री की पहली मंजिल से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। दूर से काला धुआं देखा जा सकता है। आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

#WATCH | Delhi: Deputy Fire Officer MK Chattopadhyay says “According to our record, fire broke out here at 6:55 AM. This is a commercial godown cum shopping complex. An explosion took place in an LPG cylinder as well. A total of 24 fire tenders have reached the spot. Fire has… pic.twitter.com/7k4VMDRNWs

— ANI (@ANI) September 8, 2024

सिलेंडर में हुआ विस्फोट

फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्हें 6:55 बजे आग लग गई थी। अधिकारी ने बताया कि यह एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसके कारण यहां भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था। आग की सूचना मिलने पर शुरुआत में 4 गाड़ियां भेजी गईं। यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। सामान अधिक मात्रा में होने के कारण यह आग फैल गई। अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से बुझ जाएगी।

Tags

Delhi Fire Departmentdelhi fire newsFire Broke Out in Factoryhindi newsinkhabar
विज्ञापन