नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है और अभी से ही लोगों में दिवाली का उत्साह भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, और अब सरकार ने एक फरमान जारी करते हुए तगड़े जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है. इस बार सरकार पटाखों को लेकर बहुत सख्त हो गई है, ऐसे में, अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा और 6 महीने जेल की सज़ा भी हो सकती है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों का खरीदने और उन्हें फोड़ने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही 6 महीने की जेल की सजा भी होगी. वहीं जो भी पटाखों का भंडारण करेगा और इसकी बिक्री करेगा, उन पर भी 5000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है. फ़िलहाल के लिए लोग इन नियमों का कड़ाई से पालन करें इसलिए 408 टीमें बना दी गई हैं. असिस्टेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में दिल्ली पुलिस ने 210 टीमें बना दी हैं, साथ ही आयकर विभाग ने भी 165 टीमें बनाई हैं और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की भी 33 टीमें तैनात रहेंगी.
इसके साथ ही, गोपाल राय ने ये भी जानकारी दी कि दिल्ली में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े, इसलिए ‘दिये जलाओ पटाखे नहीं’ मुहिम की भी शुरुआत होने वाली है. ऐसे में, सरकार खुद कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51 हजार दिये प्रज्वलित करने वाली है.
बता दें कि सितंबर में सरकार ने पटाखों पर जो बैन लगाया है वो अगले साल एक जनवरी तक लागू रहेगा, इसके तहत पटाखों को बेंचने से लेकर फोड़ने तक, हर चीज पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…