नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला में गैस लीकेज से आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह झुलस गए। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, दो मंजिला इमारत की छत गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों में 40 वर्षीय राजू, 35 वर्षीय राजू की पत्नी राजेश्वरी, 18 वर्षीय राहुल और तीन लड़कियां शामिल हैं। पड़ोसियों ने बताया कि जब छत गिरी तब परिवार खाना बना रहा था और इस वजह से सिलेंडर फटने से वे झुलस गए।
दिल्ली के नरेला इलाके में पंजाबी कॉलोनी के शनि मंदिर में आग लगने की यह घटना सुबह 7:54 बजे हुई। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पीसीआर कॉल के जरिए इसकी जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया।
इस हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए पास के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में फंसे लोग 40 से 45 फीसदी तक झुलस गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग की यह घटना सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से नहीं बल्कि गैस लीकेज की वजह से हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली के नरेला इलाके में पंजाबी कॉलोनी में खाना बनाते समय फ्लैट की छत गिर गई और एलपीजी गैस पाइपलाइन में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। घर में मौजूद 6 लोग आग में झुलस गए। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें- Video: रील बनाने का भूत हुआ सवार, स्पोर्ट्स बाइक से युवक ने किया ऐसा स्टंट, पल में घिस गया चेहरा
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…