नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची है. फायर ऑफिसर राम गोपाल मीना का कहना है कि आग लगने की जानकारी कॉल के माध्यम से रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर मिली […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची है. फायर ऑफिसर राम गोपाल मीना का कहना है कि आग लगने की जानकारी कॉल के माध्यम से रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर मिली थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. फैक्ट्री में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री बवाना के साईं धर्म कांटा के निकट स्थित है. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊंचाई तक देखी गई. अग्निशमन विभाग के अनुसार आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना में किसी हताहत की खबर नहीं है. फिलहाल फैक्ट्री में कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन