नई दिल्ली : नए साल के पहले ही दिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक नर्सिंग होम (GK-2 Nursing Home Fire) में भीषण आग लग गई. यह आग रविवार तड़के लगी जिसमें कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. ख़बरों की मानें तो आज सुबह करीब 5:15 बजे यह घटना सामने आई. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौके से 6 लोगों को बचाया गया है. सूचना पाते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान आग को काबू करने के लिए मशक्कत शुरू कर दी गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई.
ग्रेटर कैलाश 2 के ई ब्लॉग में स्थित एक सीनियर सिटीजन केयर होम से ये घटना सामने आई है. यहां जिस फैसिलिटी में आग लगी है उसमें वरिष्ठ नागरिकों का रख-रखाव किया जाता है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में आग लगी थी. 17 दिसंबर को आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई थी. आग की सूचना मिलते ही अस्पताल के बेसमेंट में दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग पर काबू पा लिया था. सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर फिनिक्स अस्पताल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी.
नए साल के मौके पर एक ओर जहाँ पूरी दुनिया जश्न मनाने में व्यस्त थी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके साल के पहले भूकंप के झटके महसूस कर रहे थे. दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में 1 जनवरी 2023 के दिन भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही थी. रविवार देर रात यह भूकंप दिल्ली एनसीआर में महसूस किया गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार झज्जर का बेरी इस भूकंप का केंद्र रहा. हरियाणा में रात 1:19 बजे यह भूकंप आया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…