नई दिल्ली: नशे की लत को पूरी करने के लिए एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर चोर बन गया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी बीते रविवार को दी. वहीं इस संबंध में द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि कंकड़बाग गांव के रहने वाले अभिषेक (27) के रूप में आरोपी की पहचान हुई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि उत्तम नगर में चोरी की एक घटना सामने आई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसका एक बैग चोरी हो गया है जिसमें ईयरबड, डेल लैपटॉप और एप्पल मोबाइल फोन था।
शिकायत बाद पुलिस जांच में जुट गई. वहीं अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बड़ी चतुराई से घर के मुख्य द्वार पर लगे इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम को बंद कर इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद एक गुप्त सूचना के अधार पर आरोपी अभिषेक पकड़ लिया गया. आरोपी अभिषेक ने बताया कि 2017 में उसने पुणे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसी दौरान उसे गांजा की लत लग गई.
वहीं 2022 में आरोपी नोएडा चला गया और टेक महिंद्रा में तीन महीने की इंटर्नशिप की, इसके बाद वह वापस अपने घर लौट आया. इसके बाद उसने जून 2023 में एक और इंटर्नशिप शुरू की. इस दौरान दिल्ली के नवादा में किराए का कमरा लिया लेकिन गांजा की लत के कारण अभिषेक के पास पैसे खत्म हो गए. इसके बाद आरोपी अभिषेक ने अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।
यह पटना में हुई बैठक की अगली कड़ी है, बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…