नई दिल्ली: नशे की लत को पूरी करने के लिए एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर चोर बन गया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी बीते रविवार को दी. वहीं इस संबंध में द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि कंकड़बाग गांव के रहने वाले अभिषेक (27) के रूप में आरोपी की पहचान हुई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि उत्तम नगर में चोरी की एक घटना सामने आई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसका एक बैग चोरी हो गया है जिसमें ईयरबड, डेल लैपटॉप और एप्पल मोबाइल फोन था।
शिकायत बाद पुलिस जांच में जुट गई. वहीं अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बड़ी चतुराई से घर के मुख्य द्वार पर लगे इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम को बंद कर इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद एक गुप्त सूचना के अधार पर आरोपी अभिषेक पकड़ लिया गया. आरोपी अभिषेक ने बताया कि 2017 में उसने पुणे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसी दौरान उसे गांजा की लत लग गई.
वहीं 2022 में आरोपी नोएडा चला गया और टेक महिंद्रा में तीन महीने की इंटर्नशिप की, इसके बाद वह वापस अपने घर लौट आया. इसके बाद उसने जून 2023 में एक और इंटर्नशिप शुरू की. इस दौरान दिल्ली के नवादा में किराए का कमरा लिया लेकिन गांजा की लत के कारण अभिषेक के पास पैसे खत्म हो गए. इसके बाद आरोपी अभिषेक ने अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।
यह पटना में हुई बैठक की अगली कड़ी है, बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…