Advertisement

Delhi: वर्कआउट करते हुए ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी के इलाके से बड़ी खबर समाने आ रही है जहां जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा […]

Advertisement
Delhi: वर्कआउट करते हुए ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, इंजीनियर की मौत
  • July 20, 2023 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी के इलाके से बड़ी खबर समाने आ रही है जहां जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

24 वर्षीय युवक की मौत से हड़कंप

ये पूरा मामला रोहिणी सेक्टर 19 का है जहां के निवासी सक्षम रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में कसरत करने जाते थे. सक्षम बीटेक का छात्र था जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार की सुबह जब सक्षम एक्सरसाइज करने के लिए जिम पहुंचा तो ये घटना हुई. सुबह करीब 7.30 बजे जब सक्षम ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था तभी ट्रेडमिल पर करंट फ़ैल गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. करंट लगने के बाद सक्षम को उसके दोस्त आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज

मामले की जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मामले की छानबीन शुरू हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सक्षम की मौत का पता चल पाएगा. सक्षम की उम्र 24 वर्ष थी जिसकी मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस मामले में कथित व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच की जाएगी. करंट की चपेट में आने से सक्षम की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में है. जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सक्षम के परिवार में शोक का माहौल है. हादसे को लेकर कड़ी जांच करने की मांग की जा रही है.

 

Advertisement