नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीएम पर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल निजी कार्यालय में करने का आरोप है। रिटर्निंग ऑफिसर ने सीएम आतिशी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 7 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे चुनावों की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी की सरकारी गाड़ी निजी चुनाव कार्यालय में चुनाव सामग्री पहुंचाती रही।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले आप उम्मीदवार अवध औझा को वोटर आईडी ग्रेटर नोएडा से पटपड़गंज ट्रांसफर नहीं हुआ और दिल्ली सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज हो गई है। दोनों की आम आदमी पार्टी का मुख्य चेहरा हैं।
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘इनके नेता खुलेआम पैसे, साड़ियां, कंबल, सोने की चेन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़ी हुई व्यवस्था को जनता के साथ मिलकर बदलना होगा, इसे मिलकर साफ करना होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों इसी सड़ी हुई व्यवस्था का हिस्सा हैं।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को एक चरण में मतदान होगा और चुनाव परिणाम 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें दिल्ली की सीएम आतिशी, भाजपा से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अल्का लांबा कालका जी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।
ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ FIR, PM मोदी-शाह के फेक वीडियो किए थे शेयर
महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद…
बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेना प्रमुखों की मुलाकात हुई है। जिसके बाद अब भारत चर्चा…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। हालांकि अभी तक…
किंग शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है . "हिंदी…
जानकारी के मुताबिक सुदीप पांडे ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी आखिरी सांस…
एक इंटरव्यू के दौरान वासु भगनानी ने हीरो नंबर 1 के बारे में बात करते…