नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार(22 फरवरी) की दोपहर ये भूकंप दिल्ली और एनसीआर में आया है. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला से 69 किमी दूर बताया जा रहा है. हालांकि दिल्ली-NCR तक इस भूकंप के झटके काफी हल्के महसूस किए गए. दूसरी ओर कहीं भी जान माल के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें, इससे पहले दोपहर 1.30 बजे बुधवार को ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किलोमीटर भीतर बताया गया है. गौरतलब है कि इस समय दुनिया के कई देश भूकंप के झटकों की चपेट में आ चुके हैं. इस समय तुर्की और सीरिया भूकंप से हुई विनाशकारी तबाही को झेल रहा है. ये भूकंप 6 फरवरी को तुर्की में आया था जिसकी तीव्रता 7.8 दर्ज़ की गई थी. इसके बाद भी एक के बाद एक कई झटकों ने तुर्की को हिला दिया. अब तक इस विनाशकारी तबाही में 45 हजार से अधिक लोग जान गवा चुके हैं.
इस भारी तबाही ने तुर्की को कई साल पीछे धकेल दिया है. इसमें आबादी का एक बड़ा भाग अपनी जान तो गँवा ही चुका है लेकिन इस विनाशकारी भूकंप से तुर्की के करोड़ों लोग प्रभावित होंगे. बता दें, दुनिया भर के कई देश इस समय तुर्की की सहायता कर रहे हैं. भारत ने भी ऑपरेशन दोस्ती की शुरुआत की थी. इसके तहत कई सहायक टीमों को तुर्की भेजा गया था. हालांकि अब तुर्की में राहत बचाव कार्य बंद किया जा चुका है. इसी कड़ी में भारत ने भी अपनी NDRF की टीमों को वापस बुला लिया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना भी की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी जवानों से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए हमेशा से मानवता सर्वोपरि है. भूकंप के दौरान भारत की त्वरित प्रतिक्रिया ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. ये प्रतिक्रिया हमारे बचाव और राहत दलों की तैयारियों का प्रतिबिंब है. इस दौरान पीएम मोदी ने तुर्की और सीरिया में ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल कर्मियों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मियों ने मानवता की महान सेवा की है और भारत को गौरवान्वित किया है. इन सभी राहत दलों का काम प्रेरणादायक है जिसकी तस्वीर हम सभी ने देखी है. जब एक मां आपका माथा चूमकर आशीर्वाद दे रही है और मलबे के नीचे दबी मासूम जिंदगी आपके प्रयासों से खिलखिला उठी. मलबे के बीच कैसे आप सभी मौत का मुकाबला कर रहे थे.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…