Delhi: डीटीसी करेगा 41 बस डिपो में प्राइवेट पार्किंग की सुविधा शुरू, टेंडर जारी

नई दिल्लीः दिल्ली परिवहन निगम अपने 41 बस डिपो में प्राइवेट पार्किंग की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह पार्किंग सुबह नौ से शाम सात बजे तक के लिए होगी। उसके बाद पार्किंग वाले स्थान पर डीटीसी की बसें खड़ी होंगी। योजना के मुताबिक दिन में जब बसें सड़कों पर होंगी और डिपो खाली रहेंगे तब लोगों को डिपो में गाड़ियां पार्क करने की इजाज़त दी जाएगी। यहां पर एमसीडी और एनडीएमसी द्वारा निर्धारित दरों पर ही पार्किंग शुल्क लागू किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में 41 बस डिपो और मेंटेनेंस शेड को प्राइवेट वाहनों के पार्किंग खुलेगा। ये सभी डिपो और शेड घनी आबादी वाले इलाकों में हैं। कालकाजी, आंबेडकर नगर, ओखला, नेहरू प्लेस, श्रीनिवासपुरी, सरोजिनी नगर, नोएडा, हरि नगर, मायापुरी, शादीपुर, द्वारका और रोहिणी जैसे इलाकों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इन रिहायशी इलाकों में बाजार भी हैं, जहां भारी भीड़ होती है। अधिकारियों का कहना है कि एक से दो माह में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद डीटीसी बस डिपो में प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

योजना से डीटीसी का होगा आर्थिक फ़ायदा

इस योजना से डीटीसी को आर्थिक फ़ायदा भी होगा, साथ ही खाली जगह का अच्छा उपयोग भी हो सकेगा। डीटीसी अपने डिपो से कमाई करने के बारे में काफी वक्त से सोच रहा था। बस डिपो पर मल्टीलेवल पार्किंग स्पेस बनाने की भी कई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक इन्हें जमीन पर नहीं उतारा जा सका है। डीटीसी ने साल 2004 में 16 डिपो को प्राइवेट पार्किंग के लिए खोला था, लेकिन कुछ वजहों की वजह से योजना सफल नहीं हो पाई।

Tags

Delhi Hindi NewsDelhi latest newsDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindidelhi news today in hindiDTCinkhabarLatest Delhi NCR News in Hindi
विज्ञापन