Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड वार्डन, पटवारी और फूट कॉन्स्टेबल परीक्षा आंसर की जारी, dsssb.delhi.gov.in

Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, डीएसएसबी ने वार्डन, पटवारी और फूट कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. परिक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट ना हो वो आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं.

Advertisement
Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड वार्डन, पटवारी और फूट कॉन्स्टेबल परीक्षा आंसर की जारी, dsssb.delhi.gov.in

Aanchal Pandey

  • July 4, 2019 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019:  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, डीएसएसएसबी ने हाल ही में फूट कॉन्स्टेबल, पटवारी और वॉर्डन के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित किया था. इसके लिए अब डीएसएसएसबी ने आंसर की जारी कर दी है. ये आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे और अपने परिणाम के इंतजार में हैं वो आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की देख सकते हैं.

डीएसएसएसबी ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) विज्ञापन संख्या 44/13 और 62/15 के खिलाफ फूट कांस्टेबल और वार्डन के पदों पर भर्ती के लिए 18 जून और 27 जून को आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.dsssb.delhi.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

डीएसएसएसबी पटवारी और अन्य परीक्षा आंसर की 2019 की जांच करने और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें

Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden आंसर की डाउनलोड करने के लिए

  • डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • वार्डन और फुट कांस्टेबल पदों के लिए 18 जून 2019 और 27 जून 2019 को आयोजित ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के लिए आंसर की और आपत्तियां दर्ज करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
  • आंसर की खुल जाएगी.
  • आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें.

Delhi DSSSB Foot Constable Patwari Warden Answer Key 2019 आपत्ति दर्ज करवाने के लिए

  • डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • आंसर की ऊपर दी गई प्रक्रिया से खोलें.
  • आपत्ति दर्ज करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • जिस प्रश्न के उत्तर से असंतुष्ट हैं उसे चुनें.
  • सही उत्तर भरें. सही उत्तर को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान करें.

उम्मीदवार डीएसएसएसबी आंसर की इस्तेमाल करके परिणाम की घोषणा से पहले अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं. 16 और 18 जून की परीक्षा के लिए डीएसएसएसबी परिणाम 2019 जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. साथ ही संशोधित और अंतिम आंसर की भी जारी की जाएगी.

NTA ICAR AIEEA 2019 Correction Window: एनटीए आईसीएआर एआईईए 2019 के लिए आवेदन सुधारने का लिंक शुरू, www.ntaicar.nic.in पर जाकर करें बदलाव

IBPS RRB PO Clerk Recruitment 2019: आईबीपीएस आरआरबी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पीओ क्लर्क 2019 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन, www.ibps.in पर जल्द करें आवेदन

Tags

Advertisement