नई दिल्ली. आर्मी के एक मेजर को घर का काम करने वाली नौकरानी के साथ रेप करने के मामला सामने आया है. नौकरानी ने आरोप लगाया है कि मेजर ने उसके उसके साथ रेप किया. रेप के कुछ देर बाद उसके पति की मृत्यु हो गई. मामला दिल्ली कैंट इलाके का है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं के तहत मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मेजर के घर काम करने वाली नौकरानी ने तहरीर में कहा है कि उसके साथ 12 जुलाई को रेप किया गया. उसी दिन उसके पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में पता चला है कि महिला के पति ने सर्वेंट क्वार्टर में सुसाइड कर ली थी. उन्होंने कहा कि महिला रेप की घटना होने के बाद भी मेजर के घर काम कर रही थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और उसका पति मेजर के यहां घरेलू नौकरी के रूप में काम करते थे. दोनों पति पत्नी वहां बने सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे. पीड़िता का आरोप है कि मेजर ने 12 जुलाई को पीड़िता के पति को किसी काम के बहाने से बाहर भेज दिया. मेजर ने उसकी पति की गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप किया. पति जब वापस आया तो उसे घटना के बारे में पता लगा. इसके बाद उसका पति वहीं रहा और महिला को घर भेज दिया. इसके कुछ देर बाद ही महिला के पति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने पति की मौत पर शक जताते हुए आत्महत्या से इंकार किया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
जिस फलाहारी बाबा को पिता जैसा मानती थी, उसी ने किया रेप, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…