नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 39 वर्षीय एक दिव्यांग महिला की मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अनुसार 18 जनवरी को कोने शमशान घाट गीता कॉलोनी के निकट एक महिला की […]
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 39 वर्षीय एक दिव्यांग महिला की मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अनुसार 18 जनवरी को कोने शमशान घाट गीता कॉलोनी के निकट एक महिला की अज्ञात वाहन से टक्कर होने की खबर कंट्रोल रूम को मिली थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की पहचान करने की कोशिश में जुटी थी।
वहीं सड़क दुर्घटना में दिव्यांग महिला की मौत के बाद शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि घायल को एसडीएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल के पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने पाया कि विकलांग महिला बैठी हुई मुद्रा में सड़क पार कर रही थी तभी एक हरे रंग के डंपर को उसके ऊपर से गुजरते देखा गया।
इस संबंध में डीसीपी ने कहा कि अक्षरधाम और शास्त्री पार्क में गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए ऐसे सभी ट्रकों के पार्किंग स्थल की भौतिक जांच की गई. इसमें टीम ने अक्षरधाम मंदिर, शास्त्री पार्क, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर शकरपुर, लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग पर करीब 150 कैमरे चेक किए. इस दौरान एक संभावित सुराग पुलिस को मिला।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन