Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप, सीएम ऑफिस को नोटिस नहीं दे रहे एसीपी

Delhi: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप, सीएम ऑफिस को नोटिस नहीं दे रहे एसीपी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस सीएम ऑफिस को नोटिस नहीं दे रही है. दिल्ली पुलिस के एसीपी क्राइम ब्रांच ऐसा जान बूझकर कर रहे हैं. पिछले 1 घंटे से क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर खड़ी […]

Advertisement
Delhi: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप, सीएम ऑफिस को नोटिस नहीं दे रहे एसीपी
  • February 3, 2024 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस सीएम ऑफिस को नोटिस नहीं दे रही है. दिल्ली पुलिस के एसीपी क्राइम ब्रांच ऐसा जान बूझकर कर रहे हैं. पिछले 1 घंटे से क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर खड़ी हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आज अपने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि यह मोदी सरकार के लिए बहुत शर्मनाक है. बीजेपी आज पूरी तरह बेनकाब हो गई है. कल सभी भाजपा प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया था कि पुलिस का नोटिस सीएम ऑफिस को नहीं मिला है. आज वे बेनकाब हो गए हैं. जान बूझकर पुलिस एसीपी सीएम कार्यालय तक नोटिस नहीं पहुंचा रहे हैं।

नोटिस लेने को तैयार है सीएम दफ्तर

सूत्रों के अनुसार सीएम ऑफिस को दिल्ली पुलिस नोटिस नहीं देना चाहती है क्याेंकि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही नोटिस देना चाहती है. ऐसा इसलिए कि यह नोटिस सीएम केजरीवाल के नाम पर है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि उनके आफिस में ही नोटिस दे दिया जाए. इसी वजह से अभी एक खींचतान का माहौल सा बना हुआ है. सीएम दफ्तर नोटिस लेने को तैयार है. सीएम दफ्तर रिसीविंग देने को भी तैयार है लेकिन पुलिस नोटिस नहीं दे रही है।

Advertisement