दिल्ली: वृद्धाश्रम ना जाने पर बहू ने 86 वर्षीय सास को पीट-पीटकर जान से मार दिया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वृद्धाश्रम ना जाने पर एक बहू ने अपनी 86 वर्षीय सास को फ्राई पैन से पीट-पीटकर जान से मार दिया। बताया जा रहा है कि वह सास को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी, इसलिए बेटे ने मां के लिए अलग फ्लैट किराए पर ले रखा था. पुलिस ने आरोपी बहू शर्मिष्ठा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शातिर बहू ने अपनी 86 वर्षीय बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के नेब सराय इलाके से 28 अप्रैल के दिन दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया था. कॉल पर कहा था कि मेरे दोस्त की मां घर में फिसलकर गिर गई है और काफी खून बह रहा है. यह बात सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 86 वर्षीय हाशि सोम कोलकाता की रहने वाली थी और वो अपने बेटे के घर के सामने सिंगल बेडरूम के फ्लैट में शव मिला था. 86 वर्षीय हाशि सोम के शरीर पर कई चोट के निशान थे।

86 वर्षीय हाशि सोम के बेटे सुरजीत सोम ने बताया कि बीते साल बाथरूम जाने के वक्त एक बार गिर गई थी और इसी वजह से मां को चोट लगी थी. वह छड़ी के सहारे चलती थी. इसके बाद मां के लिए घर के सामने किराए का एक मकान लिया और वहीं मां रहने लगी।

इसके बाद पुलिस ने 86 वर्षीय हाशि सोम का शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को 86 वर्षीय हाशि सोम के रूम में एक सीसीटीवी कैमरा रखा हुआ मिला, लेकिन उसमें कोई मेमोरी कार्ड नहीं था. इसको लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो 86 वर्षीय हाशि सोम के बेटे सुरजीत ने बताया कि हादसे के वक्त सोसाइटी की लाइट चली गई थी. इसी वजह से कैमरा बंद हो गया था. पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को पता लगा कि जिस तरह की चोट है वो वह गिरने से नहीं लगी है. इसके बाद दूसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार करने लगी. जांच में पता लगा कि बहू शर्मिष्ठा हादसे वाले दिन घर में अकेली थी।

फुटेज देखा तो खुला राज

इस संबंध में सुरजीत ने बताया कि पुलिस को बुलाने से पहले पत्नी शर्मिष्ठा ने मेमोरी कार्ड निकाल लिया था. मेमोरी कार्ड लेने के बाद जब पुलिस ने फुटेज चेक किया तो दिखा कि 28 अप्रैल की सुबह 10 से 11 बजे के बीच शर्मिष्ठा अपनी सास के फ्लैट में पहुंची थी और वो अपनी हाथ में फ्राई पैन लिए सास के पीछे किचन में गई. इसके बाद सिर्फ रोने की आवाज सुनाई देती है.

8 मई को दूसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि मृतका के शरीर पर चोट के 14 निशान थे और मौत की वजह सिर पर गहरे चोट बताई गई थी. इसके बाद बहू शर्मिष्ठा को अरेस्ट करने के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

CCTV reveleddaughter-in-lawdaughter-in-law killed mother-in-lawdaughter-in-law murderedfrying panMother In LawMother-in-law killedNew Delhi crime newsorphanageकातिल बहू
विज्ञापन