नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले श्रद्धा फिर साक्षी और अब दरिंदगी का शिकार हुआ एक और शख्स। दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके से एक और बड़ी वारदात की खबर आई है। गुरुवार यानी 8 जून की रात को चलती सड़क पर अपराधी ने एक युवक की चाकू से हत्या करने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह मामला नंद नगरी थाना क्षेत्र की है। वीडियो मेंअपराधी को दूसरे व्यक्ति पर बेरहमी से हमला करते और चाकू घोंपते हुए देखा जा सकता है। घटना कथित तौर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में गुरुवार यानी 8 जून को हुई। पीड़ित को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया। हालांकि अभी तक पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है।
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अपराधी पकड़ने में सफल रही। अपराधी की शिनाख्त हो चुकी है और उसका नाम शोएब बताया जा रहा है। पीड़ित की पहचान हो गयी है और उसका नाम कासिम बताया गया है। जिसका इस समय दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। हालांकि हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पीड़ित कासिम ने अभी तक अधिकारियों को अपना बयान नहीं दिया है।
जांच में पता चला है कि आरोपी शोएबऔर पीड़ित कासिम एक-दूसरे को पहले से जानते थे। उन दोनों बीच के कैसे संबंध थे, दोनों के बीच कभी कोई पुराना हिंसक विवाद हुआ की नहीं, इन सभी एंगलों पर पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस ने इस वारदात की FIR दर्ज कर ली है, जिससे उन्हें आधिकारिक तौर पर घटना की जांच शुरू करने में मदद मिली है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…