Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार, गोपाल राय बोले- अभी लोगों को रहना होगा सतर्क

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार, गोपाल राय बोले- अभी लोगों को रहना होगा सतर्क

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण से लोगों को हल्की राहत मिली। जिसके बाद दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन बीते दिन हुई हल्की बारिश की वजह […]

Advertisement
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण में सुधार, गोपाल राय बोले- अभी लोगों को रहना होगा सतर्क
  • November 28, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण से लोगों को हल्की राहत मिली। जिसके बाद दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन बीते दिन हुई हल्की बारिश की वजह से प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी हवा में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। गोपाल राय ने कहा कि मैं दिल्ली एनसीआर के लोगों से सतर्क रहने की अपील करता हूं।

प्रदूषण में सुधार

दिल्ली में कुछ जगहों पर सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद भी एक्यूआई 400 के आसपास रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी के उपर है। संभावना है कि दिल्ली में अगले छह दिन तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा। दिल्ली का प्रदूषण स्तर पूरे एनसीआर में सबसे अधिक रहा।

दिल्ली में सोमवार को कैसा रहा एक्यूआई

आधी दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर रहा। कई इलाकों में स्थिति खतरनाक रही। यहां प्रदूषण का स्तर 450 के ऋपर चला गया। बोर्ड के अनुसार हर रविवार को अलीपुर में एक्यूआई 415, ग में 443, नार्थ कैंपस में 407, नेहरू नगर में 422, पटपड़गंज में 401, अशोक विहार में 448, सोनिया विहार में 434, डीटीयू में 402, आईटीओ में 439, आरके पुरम में 415, पंजाबी बाजहांगीरपुरी में 428, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 419, नजफगढ़ में 401, ओखला में 404, वजीरपुर में 452, बवाना में 444 और मुंडका में 457 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

Advertisement