September 8, 2024
  • होम
  • दिल्ली MCD चुनाव का ऐलान आज, 4 बजे EC की प्रेस कांफ्रेंस

दिल्ली MCD चुनाव का ऐलान आज, 4 बजे EC की प्रेस कांफ्रेंस

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : November 4, 2022, 3:33 pm IST

नई दिल्ली. आज दिल्ली नगर निगम चुनाव- 2022 (MCD Election- 2022) का ऐलान हो सकता है, जानकारी के मुताबिक आज शाम चार बजे राज्य चुनाव आयोग की ओर से निगम भवन, कश्मीरी गेट पर एक प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी और इसी प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव का ऐलान हो सकता है.

बता दें दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, पहले ही इन सीटों को चिन्हित कर लिया गया है.

दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था कि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संशोधित मतदाता सूची की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 है और इसे ही निगम चुनाव के मतदाता सूचि के रूप में माना जाएगा. इस संबंध में अधिकारियों ने कहा था कि इस अधिसूचना के मुताबिक जो लोग 1 जनवरी, 2022 तक मतदाता बने, वे ही आगामी एमसीडी चुनाव में अपना वोट दे सकेंगे.

चुनाव की प्लानिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा 60-70 फीसदी सीटों पर निवर्तमान पार्षदों को दोबारा नहीं उतारने वाली है, जबकि कांग्रेस को MCD चुनाव लड़ने के इच्छुक 1000 हजार लोगों के आवेदन मिले हैं, ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी की ओर से कैंडिडेट के चयन के लिए एक सर्वे कराया जाएगा और फिर उन्हें मैदान में उतारा जाएगा.

भाजपा और आप में तकरार

हाल ही में आम आदमी पार्टी ने ये दावा किया था कि साल 2017 की तरह ही भाजपा ने भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के कारण अपने मौजूदा पार्षदों को MCD चुनावों में न उतारने का फैसला लिया है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पार्षदों पर 35,000 करोड़ रुपये के “हड़पने” का आरोप लगाया था. वहीं दिल्ली भाजपा ने इसपर पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि दुर्गेश पाठक सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए ये सब बयानबाज़ी करते हैं.

 

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन