नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दिल्ली में हर दिन इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वाले लोगों की जानकारी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मरीजो की मौत हुई।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कुल 182 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3 गंभीर मरीजो की इस घातक महामरी से मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर 1.37 फीसदी है, हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर 24 घंटे में 255 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा समय में कोरोना के कुल 860 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 87 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से 25 गंभीर मरीजो को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं। जबकि एक पेशेंट वेंटिलेटर पर है। इस दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या भी पहले से घटकर 123 रह गई है।
कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार से नीचे आ गई है। शुक्रवार यानि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। जिसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,093 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,84,729 हो गई, जबकि जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या यानी एक्टिव केसों का आंकड़ा पहले से घटकर 49,636 हो गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,121 पर पहुंच गई है। मौत के इन आंकड़ों में वे 13 मरीज भी शामिल हैं, जिनके नाम कोरोना से मौत के आंकड़ों का फिर से मिलाते हुए केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…