दिल्ली: 1500 के पार पहुंचे कोरोना मामले, 3 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली, देश में कोरोना की स्थिति वाकई चिंताजनक है. जहां एक बार फिर कोरोना पूरे देश में पांव पसार रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1500 से अधिक मामले दर्ज़ किये गए हैं. जहां बीते एक दिन में 1,534 नए मामले सामने आए है. इस दौरान […]

Advertisement
दिल्ली: 1500 के पार पहुंचे कोरोना मामले, 3 संक्रमितों की मौत

Riya Kumari

  • June 18, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में कोरोना की स्थिति वाकई चिंताजनक है. जहां एक बार फिर कोरोना पूरे देश में पांव पसार रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1500 से अधिक मामले दर्ज़ किये गए हैं. जहां बीते एक दिन में 1,534 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 3 संक्रमितों की मौत भी हो गई है. इसी के साथ दिल्ली में इस सक्रिय मामले 5,119 हो गए हैं. पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वह भी 7.71% पहुंच गई है.

चौथे दिन मामले हजार के पार

जानकारी के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,888 टेस्ट किए गए थे. जहां 1500 से अधिक मामलों में संक्रमण पाया गया. हालांकि इस दौरान 1255 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. बता दें, दिल्ली में भी कोरोना धीरे-धीरे पांव पसारता नज़र आ रहा है. जहां आज लगातार चौथा दिन है जब राजधानी में कोरोना के मामले एक हजार के पार मिले हैं. शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में कुल 1797 मामले सामने आए थे इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई थी. शुक्रवार को संक्रमण दर भी आठ फीसदी के पार पहुंच गई थी. जहां पॉजिटिविटी रेट 8.18 फ़ीसदी थी यह आज घटकर 7.71% है.

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां अकेले मुंबई में ही शनिवार को कोरोना के 2054 नए केस सामने आए. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां बीते 24 घंटे में 3884 नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हो गई. हेल्थ एक्सपर्ट्स मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में 4,165 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. वहीं 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था. जबकि मुंबई में कोरोना के 2255 नए मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement