Advertisement

दिल्ली : कोरोना के 1060 नए मामले, 6 की मौत

नई दिल्ली, दिल्ली में लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 1000 के पार दर्ज़ किए गए. जहां बीते दिनों यह मामले 1500 के पार भी जा पहुंचे थे. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1060 नए मामले सामने आये हैं. इस बीच कुल 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है. अगर पॉजिटिविटी रेट […]

Advertisement
दिल्ली : कोरोना के 1060 नए मामले, 6 की मौत
  • June 20, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 1000 के पार दर्ज़ किए गए. जहां बीते दिनों यह मामले 1500 के पार भी जा पहुंचे थे. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1060 नए मामले सामने आये हैं. इस बीच कुल 6 संक्रमितों की मौत भी हुई है. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो भी 10 प्रतिशत के पार हो गई है. हालांकि इस दौरान 1221 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. चिंता वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 10.09 फीसदी हो चुकी है, इससे पहले इतनी दर 26 जनवरी को (10.59%) दर्ज़ की गई थी.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है. जहां इस समय यदि किसी राज्य से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो वह है महाराष्ट्र. बीते 24 घंटों की बात करें तो महारष्ट्र में कोरोना के कुल 2354 नए मामले सामने आये. इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है.

छह दिन मामले हजार के पार

बता दें, आज छठा दिन है जब राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या एक हज़ार के पार गई है. रविवार को यह आंकड़ा 1530 रहा था. शनिवार की बात करें तो दिल्ली में 1,534 कोरोना के मामले सामने आये. वहीं शुक्रवार को दिल्ली में कुल 1797 मामले सामने आए थे इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई थी. शुक्रवार को संक्रमण दर भी आठ फीसदी के पार पहुंच गई थी. जहां पॉजिटिविटी रेट 8.18 फ़ीसदी थी यह आज घटकर 7.71% है.

बूस्टर डोज पर विशेष ध्यान

आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement