Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 613 नए मामले, तीन मौत

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तो कमी आई है लेकिन बात करें संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा ज्यों का त्यों बना हुआ है. बीते 24 घंटों में राजधानी में कुल 613 नए मामले दर्ज़ किये गए. वहीं संक्रमण से जान […]

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के 613 नए मामले, तीन मौत
  • May 15, 2022 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तो कमी आई है लेकिन बात करें संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा ज्यों का त्यों बना हुआ है. बीते 24 घंटों में राजधानी में कुल 613 नए मामले दर्ज़ किये गए. वहीं संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 3 रही.

26,000 के पार हुई मृतकों की संख्या

दिल्ली में 7 मार्च को 3 लोगों और 4 मार्च को 4 लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 899 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण का 3.34 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1032 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 18,99,745 और मृतकों की संख्या 26,192 हो गई है।

1 दिन पहले कुल 24,317 नमूनों की जांच की गई थी। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शनिवार को आइसोलेशन में 3,122 मरीज समेत कुल 3,936 एक्टिव मरीज है। दिल्ली के अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 9,581 बिस्तर हैं जिनमें से 154 पर मरीज हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 248 मामलें

बात करें महाराष्ट्र की यहाँ शनिवार को कोविड-19 के 248 नए मामले आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत का एकमात्र मामला मुंबई से आया। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,80, 525 और मृतकों की संख्या 1,45,854 हो गई है। ऐसे में ज़रूरी है की कोरोना प्रोटोकाल्स का पालन करें. 2 गज की दूरी का ध्यान रखें हाथ को अच्छे से साफ़ करें और मास्क ज़रूर लगाए. क्यूंकि सावधानी ही असली सुरक्षा है. बता दें, कुछ समय पहले ही दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना के खतरे में कमी होती देख प्रोटोकॉल्स में ढिलाई दी गई थी. जिसमें फेस मास्क की अनिवार्यता को भी ख़त्म कर दिया गया था. बाद में इन प्रोटोकाल्स को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर लागू कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement