नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना की रफ़्तार धीरे-धीरे थमने लगी है जहां पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 50 से भी कम कोरोना के नए मामले आए हैं. बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 43 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. इस दौरान राजधानी में एक भी मौत दर्ज़ नहीं की गई है. फिलहाल दिल्ली में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 441 है जिनमें से 341 मरीज घर पर आइसोलेटेड हैं. इस दौरान 143 कोरोना रोगी ठीक भी हुए हैं. ख़ुशी की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 2387 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच करवाई है जिसमें से महज 43 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,690 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 20 हजार से कम हो चुके हैं. इतना ही नहीं वर्तमान में कोरोना के 19,613 सक्रिय मामले हैं. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है। कोरोना मामलों के कम होने की वजह से अब मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में काम मरीज देखने को मिल रहे है।
भारत में कल कोरोना वायरस के लगभग 2,109 नए मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 21,406 पहुंच गई थी. कल सामने आई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से 3,430 मरीज ठीक हुए है जहां रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत था. जानकारी के मुताबिक डेली पोजिटिविटी रेट 1.32 प्रतिशत है और वीकली पोजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत बताया गया था.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 77 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो गई है. इस बीच शहर में कोरोना संक्रमण दर 3.27 फीसदी रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,229 हो चुके है. साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,648 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 624 है, जिनमें से तकरीबन 472 मरीज घरों में पृथकवास में हैं. राजधानी दिल्ली में सोमवार को 3.89 फीसदी की संक्रमण दर के साथ कोरोना के 37 मामले दर्ज किए गए थे और 2 मरीजों की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…