नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है जो बात काफी चिंताजनक है। यहां पिछले 5 दिनों से लगातार 2,000 के अधिक नए केस मिले हैं। कोरोना के नए मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनने के नियम को फिर से लागू कर दिया गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से जुड़ा नया अपडेट जारी किया गया जिसके अनुसार शनिवार को राजधानी में कोविड के 2,031 नए मामले सामने आए। यहां बीते दिन 2,136 नए एक्टिव मामले सामने आए थे। वहीं बीते 1 दिन में इस कोरोना महामारी की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, कोविड की पॉजिटिविटी दर पहले से घटकर 12.34 फिसदी हो गई है, और एक्टिव मामलों की संख्या 8,105 है, जिनमें से 5,563 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। हालांकि की राहत की बात ये है कि इस दौरान 20,018 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है।
कोरोना के आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,42,53,973 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहले से बढ़कर कुल 4,36,09,566 पहुंच गई है। वहीं भारत में अब तक कुल 5,27,037 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 14,092 नए एक्टिव केस, 41 की मौत
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…