Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में आए 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 2 की मौत

Delhi Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में आए 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 2 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हर दिन पिछले दिन की तुलना में कम मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी का हाल वैसा ही बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे […]

Advertisement
Delhi Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में आए 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 2 की मौत
  • September 5, 2022 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हर दिन पिछले दिन की तुलना में कम मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी का हाल वैसा ही बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा कोरोना के नए एक्टिव मरीज मिले हैं।

2 गंभीर मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का हाल लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए जिसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 218 नए मरीज सामने आए है। इसी के साथ दिल्ली में 2 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हो चुकी है। इस समय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,172 हो गई है। वहीं अब तक प्रदेश में 20,00,641 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 461 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

देश में कोरोना केसों में आई कमी

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट में 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 फीसदी रही। कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

1 दिन में 16 मरीजों की मौत

जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 16 गंभीर मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गंवाने से मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 5,28,007 हो गई है। बता दें कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है।

Advertisement