नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अधिकारी करीब से नजर रख रहे हैं। अचानक बढ़े नए कोरोना मामलों से दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। इसी के साथ सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अस्पतालों में सभी सुविधाओं एवं आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,372 नए मामलें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही अब राजधानी में सक्रीय मामलों की संख्या पहले से बढ़कर 7,484 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,927 मरीज इससे ठीक भी हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए राहत की खबर है। क्योंकी देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में सोमवार को कोरोना के 13 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इससे पहले भारत में पिछले कई हफ्तों से कोविड के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच ही स्थिर बने हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 12,751 नए एक्टिव मरीजों के सामने आने साथ ही 42 गंभीर मरीजों की इससे मौत हो गई। इससे पहले कल यानि सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 16,167 नए एक्टिव केस दर्ज किए गए थे जबकि 41 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में भी 3,416 की कमी दर्ज की गई है।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…