Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटो में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा हो गया है। कोरोना संक्रमण दर 33 फीसदी तक पहुंच गई है। कोरोना की जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। कोरोना टेस्ट कराने वाले हर 100 व्यक्तियों में से 33 व्यक्ति को रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

Advertisement
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटो में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Aanchal Pandey

  • April 21, 2021 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा हो गया है। कोरोना संक्रमण दर 33 फीसदी तक पहुंच गई है। कोरोना की जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। कोरोना टेस्ट कराने वाले हर 100 व्यक्तियों में से 33 व्यक्ति को रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इस वजह से स्थिति भयावह होती जा रही है। हालात यह हो गई है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 28000 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में 86,526 कोरोना टेस्ट किए गए। जिनमें से 28,395 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए।

बता दें कि बीते मंगलवार को 28 हजार 395 नए मामले सामने आए है, जो अब तक के एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले है। इसके चलते 2 दिनों में ही 52 हजार 081 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार को पार कर गई है। इस वजह से मरीजों का इलाज मुश्किल हो गया है। बीते 24 घंटो में 277 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है। हालांकि एक दिन में 19 हजार 430 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 5 दिनों में 1 लाख 21 हजार 404 मामले सामने आए और इस दौरान 986 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक 9 लाख 05 हजार 541 कोरोना मामले आ चुके हैं, जिनमें से 8 लाख 07 हजार 328 लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसदी से घटकर 89 फीसदी हो गई है। जो करीब डेढ़ महीने पहले 98 फ़ीसदी से अधिक हो गई थी। वहीं मृतकों की संख्या 12 हजार 638 पहुंच गई है। फिर भी मृत्यु दर 1.4 फीसदी पर बनी हुई है।

MS Dhoni Parents Covid Positive: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के माता- पिता कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Corona Cases in India: देश में लगातार सातवें दिन 2 लाख 95 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 24 घंटे में 2,023 नई मौते दर्ज

Tags

Advertisement