नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से लोगों का बहुत बुरा हाल है। शुक्रवार यानि आज सुबह आए कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछलें 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस कुल 1128 नए केस सामने आए हैं। बीते 1 महीने में सबसे ज्यादा मामले देश में कोरोना केस को […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से लोगों का बहुत बुरा हाल है। शुक्रवार यानि आज सुबह आए कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछलें 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस कुल 1128 नए केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना केस को फिर से बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। वहीं बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर भी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। दिल्लीवासियों को लगातार इस महामारी को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार यानि आज सुबह जारी किए गये कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कुल 1128 नए कोरोना केस सामने आए हैं। बता दें कि यह आंकड़ा पिछले 1 महिने के दौरान सबसे ज्यादा है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी पहले से बढ़कर 6.56 फीसदी हो गया है। हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही की बीते 24 घंटे के दौरान किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों का दर पहले से बढ़कर 6वें दिन 5 फिसदी ऊपर हो गया है। दिल्ली में अब एक्टिव केसो की संख्या कुल 3,526 हो गई है। बता दें की इससे पहले 15 जून को दिल्ली में कुल 1375 कोरोना केस मिले थे। उस समय राजधानी का पॉजिटिविटी रेट 7.01 प्रतिशत था। वहीं दिल्ली में बुधवार को कुल 1066 एक्टिव कोरोना केस मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार यानि आज सुबह 8 बजे जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 20,409 ने कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है। वहीं इस समय 1,43,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिन कोरोना से कुल 32 मरीजों की जान गई। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,258 हो गई है।