नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर कोरोना उतार चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना मामलों के नए आंकड़ें पेश किए गए हैं। जिसके अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,419 नए एक्टिव केस सामने आए हैं।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार यानि आज सुबह 8.00 बजे जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,419 नए एक्टिव मरीज सामने आए है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 1,716 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं इस खतरनाक महामारी से यहां पर 2 लोगों की मौत हो गई। ताजा आंकड़ों को मिला कर प्रदेश में अब तक 19,64,793 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना के नए मामलों की जानकारी दी है। जिसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए सक्रिय मामले सामने आए है और वहीं 19,928 मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद अब इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 4,34,65,552 हो गयी है। वहीं देश में सक्रिय मामले में पिछले दिन की अपेक्षा 571 की कमी देखी गई है। जिसके बाद कोरोना की कुल संख्या पहले से घटकर 1,34,793 रह गयी है।
बता दें कि इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा पहले से बढ़कर 5,26,649 हो गया है। इस बीच भारत में आज सुबह सात बजे तक 205.92 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 32,73,551 लोगों का टीकाकरण किया गया।
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 19,406 नए एक्टिव केस, 38 मरीजों की मौत
Bajrang Punia: CWG 2022 में छाए बजरंग पूनिया, कॉमनवेल्थ में जीता लगातार दूसरा गोल्ड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…