Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 700 से ज्यादा नए केस, 2 मरीजों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 700 से ज्यादा नए केस, 2 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। जहां शनिवार को 738 एक्टिव केस सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी कोरोना […]

Advertisement
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 700 से ज्यादा नए केस, 2 मरीजों की मौत
  • July 25, 2022 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। जहां शनिवार को 738 एक्टिव केस सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछलें 24 घंटे में महामारी से जुड़े 729 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई।

राजधानी में 2,696 हैं एक्टिव केस

बता दें कि इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 5.57 फीसदी हो गई है। इसी के साथ एक्टिव केसो की संख्या 2,696 है। इन एक्टिव मरीजो में से 1,846 का इलाज घरेलू आइसोलनेशन में किया जा रहा है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 520 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। इसी के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 19,19,495 हो गई है। जबकि कुल मामले पहले से बढ़कर 19,48,492 हो गए हैं। वहीं अब राजधनी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,301 हो गई है।

देश में ये है कोरोना का हाल

पिछलें 24 घंटे में 41 मरीजों की मौत

देश में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ रहा है भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,866 नए केस सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,39,05,621 हो गई है। वहीं 168 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 7 फीसदी के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद मृतकों की कुल संख्या पहले बढ़कर 5,26,074 हो गई है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में आई कमी

वहीं भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहले घटकर 1,50,877 हो गई है, जो कुल कोरोना मामलों का 0.34 फीसदी है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,323 की कमी दर्ज की गई है। अब मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.46 फीसदी हो गया है।

Advertisement