Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 750 से ज्यादा नए केस, इतने मरीजों की मौत

दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली वासियों को कोरोना डराने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 781 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 465 मरीज इस महामारी से […]

Advertisement
Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 750 से ज्यादा नए केस, इतने मरीजों की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • July 27, 2022 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर दिल्ली वासियों को कोरोना डराने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 781 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 465 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। जिससे अब राजधानी में इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,20,569 हो गई है।

बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत

बुधवार यानि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक राजधनी बीते 24 घंटों के दौरान में कुल 781 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच, कोविड से संक्रमित होने वाले लोगों की दर मामूली रूप से घटकर 6.40 प्रतिशत हो गई है, वहीं कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,862 है, जिनमें से 1,914 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

465 मरीज हुए ठीक

बीते 24 घंटों में 465 संक्रमितों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 19,20,569 हो गई है, जबकि शहर कुल अब तक 19,49,736 सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 26,305 हो गई है।

देश में ये है कोरोना का ग्राफ

पूरे दुनिया में कोरोना महामारी से जंग अब तक जारी है। देश में भी कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले बेहद डराने वाले हैं। भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 18,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में करीब 23 फीसदी अधिक हैं। वहीं, इस दौरान 57 मरीजों की जान चली गई है। हालांकि राहत की बाद ये है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 20 हजार 742 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम के अंदर इस घातक ऑलराउंडर की एंट्री, कैरेबियाई खिलाड़ियों बढ़ी टेंशन
Advertisement