नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। यहां पर पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से जुड़े लगभग 300 नए एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

कोरोना से हुई इतने मरीजो की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना नए रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो गंभीर मरीजों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 299 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं राजधानी में सक्रिय केस की संख्या पहले से घटकर 1,457 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 13,772 लोगों की कोरोना परीक्षण किया गया। यहां पर संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत रही। बता दें कि दिल्ली में अब तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक 19,72,256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में ये है कोरोना का हाल

9,651 मरीजों ने दी कोरोना को मात

भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 7,219 नए एक्टिव केस मिले हैं और वहीं 9,651 मरीज इस घातक बीमारी से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। इस समय देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 56,745 हो गई है। जबकि कोविड-19 का दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 प्रतिशत हो गई है। एक दिन पहले कोरोना महामारी के 6,168 नए मामले आए थे, जो आज बढ़कर 7,219 हो गया है।

देश में 5,27,965 मरीजों की मौत

बता दें कि 1 सितंबर यानि शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के 7,946 नए एक्टिव केस सामने आए थे। भारत में कोविड-19 से अब तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 65 हजार 16 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा भारत में अबतक में 5 लाख 27 हजार 965 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी 213 करोड़ से ज्यादा हो गया है। भारत में अभी तक 213 करोड़ 01 लाख 07 हजार 236 लोगों को कोरोना टीका दिया गया है।