Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2495 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा

Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2495 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा

  नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2495 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच सात मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई है. राजधानी में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन […]

Advertisement
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2495 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा
  • August 10, 2022 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2495 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच सात मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई है. राजधानी में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1466 मरीज इलाज के बाद ठीत हुए हैं. होम आइसोलेशन में कोरोना के 5504 मरीज हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड के 507 मरीज भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10451 कोविड सैंपल की जांच की गई है.

दिल्ली में आए इतने मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2495 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस बीच सात मरीजों की मौत हो गई है. राजधानी में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई.

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19170 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. इनमें से 1063 ऐसे लोग थे जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. वहीं, 950 लोगों ने कोविड टीका की दूसरी खुराक दी गई. 15157 लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगाई गई. 15 से 17 साल के बीच के आयुवर्ग के 230 किशोरों को वैक्सीन लगी.

देश में आज 16,047 मामले

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आज कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,28,261 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।

प्रियंका गांधी हुई संक्रमित

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से एक बार कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिेये से दी है। प्रियंका गांधी ने बताया कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रख रही हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement