नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 509 नए कोरोना मामले सामने आए हैं इस बीच 424 कोविड मरीज ठीक भी […]
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 509 नए कोरोना मामले सामने आए हैं इस बीच 424 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामलो की बात करें तो राजधानी में 1795 मामले इस समय एक्टिव हैं. वहीं दिल्ली में अब कोरोना सकारात्मकता दर 26.54% हो गई है. राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज ने जान नहीं गंवाई है.
Delhi reports 509 new #COVID19 cases and 424 recoveries in the last 24 hours. Active cases 1795. Positivity rate stands at 26.54%. pic.twitter.com/R9EubCa5Bj
— ANI (@ANI) April 5, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से 4 लोगों की मौतें हुई। वहीं छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से 1-1 मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार 91 है। वहीं राष्ट्रीय कोविड – 19 रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे है। दिल्ली में मंगलवार को जहां कोरोना के 521 नए मामले सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या 711 है। इसके अलावा महाराष्ट्र में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है।
बता दें, देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। अधिकारियों द्वारा लगातार अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। वहीं लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की जा रही है। लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।