नई दिल्ली : इस समय चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट पर है. जहां एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटकों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान भी सामने आया है. जहां दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को 104 करोड़ का बजट सौपा है.
यह बजट तब सौपा गया है जब दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में यह बजट दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए राहत बन सकता है. इससे आपात स्थिति से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी. इस बजट का उपयोग सामान्य दवाएं खरीदने के लिए किया जाएगा.
सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बजट का ऐलान किया है. बजट के ऐलान के साथ सिसोदिया ने स्पतालों के प्रमुखों को शाम तक बिस्तर, वेंटिलेटर, आईसीयू, मानव संसाधन, ऑक्सीजन संयंत्र और चिकित्सा उपकरणों का विवरण स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करने का निर्देश भी दिया है. सिसोदिया ने जानकारी दी, ‘‘वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों में वृद्धि सभी के लिए चिंता का विषय है। दिल्ली के अस्पतालों को पहले से तैयारी करने और सतर्क रहने को कहा गया है।’’
उपमुख्यमंत्री के हवाले से सामने आया है जिसमें ‘‘दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में किसी भी दवा की कमी न हो. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार रहें, इसके लिए 104 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।’’ बता दें, केंद्र के निर्णय के बाद मंगलवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित किया जाएगा. जहां कोरोना पीक के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए सभी तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार के पोर्टल पर भी जनता के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…