नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना के नए मामलों की रफ़्तार बढ़ती हुई ही नज़र आ रहे है. जहां बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 1,083 नए मामले सामने आए हैं. नए केसेस के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामले अब 4000 हो चुके हैं.
राजधानी में कोरोना की स्थिति बीते 24 घंटों में और भी बिगड़ती नज़र आ रही है. जहां एक दिन के भीतर दिल्ली में 1083 ताज़ा मामले दर्ज़ किये गए. नए मामलों के साथ एक मरीज की मृत्यु भी हुई. इस समय दिल्ली में सकारात्मक दर 4.48% है. और कुल सक्रिय मामले 4000 का आकड़ा छू चुके हैं.
एक दिन पहले के आकड़ों की बात करें तो शनिवार को राजधानी में कोरोना के कुल 1094 मामले सामने आए थे जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई थी. संक्रमण दर भी चार फीसदी से ऊपर दर्ज़ की गयी थी, जो आज के मुकाबले कुछ कम 4.82% दर्ज की गयी थी.
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में सार्वजिनक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया, इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को इससे राहत दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में यात्रा कर रहा है उस पर मास्क नहीं लगाने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…