नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. जहां राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1530 मामले दर्ज़ किये गए. वहीं इस दौरान कुल 3 संक्रमितों की मौत भी दर्ज़ की गई. दिल्ली में सक्रीय केसेस की संख्या भी 5,542 पहुँच चुकी है. साथ ही […]
नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. जहां राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1530 मामले दर्ज़ किये गए. वहीं इस दौरान कुल 3 संक्रमितों की मौत भी दर्ज़ की गई. दिल्ली में सक्रीय केसेस की संख्या भी 5,542 पहुँच चुकी है. साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 8.41 प्रतिशत हो गई है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के 1500 से अधिक मामले दर्ज़ किये गए हैं. जहां शनिवार यानी कल ये आंकड़ा 1,534 रहा था. बात करें अन्य राज्यों की तो दिल्ली समेत महराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण दर में एकाएक भारी उछाल दर्ज़ किया गया है. जहां बीते 24 घंटे में अकेले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से ही कोरोना के कुल 2,087 नए मामले दर्ज़ किये.
Delhi reports 1,530 fresh Covid19 infections today; Active cases at 5,542; Positivity rate at 8.41% pic.twitter.com/aqyW43YY43
— ANI (@ANI) June 19, 2022
बता दें, आज पांचवा दिन है जब राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या एक हज़ार के पार गई है. शनिवार की बात करें तो दिल्ली में 1,534 कोरोना के मामले सामने आये. वहीं शुक्रवार को दिल्ली में कुल 1797 मामले सामने आए थे इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई थी. शुक्रवार को संक्रमण दर भी आठ फीसदी के पार पहुंच गई थी. जहां पॉजिटिविटी रेट 8.18 फ़ीसदी थी यह आज घटकर 7.71% है.
आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।
यह भी पढ़ें :