Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में फिर सताने लगा कोरोना, 738 नए मामले, 1 मौत

दिल्ली में फिर सताने लगा कोरोना, 738 नए मामले, 1 मौत

नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बात करें बीते 24 घंटों की तो राजधानी में कोरोना के कुल 738 नए मामले आए हैं. इस दौरान 1 […]

Advertisement
दिल्ली में फिर सताने लगा कोरोना, 738 नए मामले, 1 मौत
  • July 23, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. वहीं एक बार फिर दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बात करें बीते 24 घंटों की तो राजधानी में कोरोना के कुल 738 नए मामले आए हैं. इस दौरान 1 कोरोना मरीज की मौत भी दर्ज़ की गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के कुल 2,489 एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या कुल 575 रही. संक्रमण दर की बात करें तो दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 5.04 फीसद हो गई है.

कल इतने मिले केस

अगर शुक्रवार की बात करें तो राजधानी दिल्ली आज के मुकाबले कम मामले देखने को मिले थे. आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में दिन प्रतिदिन कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है. बीते शुक्रवार राजधानी में कोरोना के 712 नए मामले सामने आए. वहीं, इस दौरान 593 कोरोना मरीज़ ठीक हुए, जबकि एक मरीज़ ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई थी. इसी के साथ राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.47% रहा. शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 2,327 हो गई थी जो आज की तुलना में कम थी.

देश भर में डरा रहा आंकड़ा

भारत में शनिवार सुबह 8 बजे आए रिपोर्ट के अनुसार पिछलें 24 घंटों में कोविड के 15,940 नए मामलें देखने को मिले हैं. इस दौरान 20 लोगों की मौत दर्ज कि गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इसके एक दिन पहले के कोरोना रिपोर्ट में 17,336 नये कोरोना केस की पुष्टि कि गई थी. जिसके बाद केसो में गिरावट दर्ज की गई इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिव दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हो गई है.

बता दें कि अगर कोरोना के ताजा मामलों को जोड़ दिया जाये तो देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या पहले से बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगो की मौत हुई है. जिससे देश में मौतो का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया है.

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement