Delhi Corona: 24 घंटे में आए 272 नए मामले, एक मरीज ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोरोना मामले बढ़ने के बाद अब गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले 500 से कम ही आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली से कोरोना के 272 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है. इस दौरन अच्छी बात ये रही कि कोरोना के नए मामलों से अधिक उन लोगों की संख्या रही जो पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं. बीते एक दिन में दिल्ली में 688 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1971 है और दैनिक सकारात्मकता दर 8.39% बनी हुई है.

#COVID19 | Delhi reports 272 new cases, 688 recoveries and 1 death in the last 24 hours.

Active cases 1971
Daily Positivity Rate 8.39% pic.twitter.com/L3qJ452WaG

— ANI (@ANI) May 3, 2023

देश में आए इतने कोरोना मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3325 नए केस सामने आए हैं। वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात की जाए तो ये अब बढ़कर 44,175 हो गए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6379 लोग ठीक भी हुए है। इसी के साथ अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात की जाए ये 2.29 फीसदी है, इसके अलावा वीकली पोजिटिविटी केट 3.87 प्रतिशत है। इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 5874 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं कोरोना से 8148 लोग ठीक हुए थे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Corona Cases in DelhiCorona cases in indiacoronavirusdelhi active corona caseDelhi Coronadelhi corona casesdelhi corona deathDelhi Corona NewsDelhi Corona Positivity RateDelhi Corona: 272 new cases came in 24 hours
विज्ञापन