Delhi Corona: 199 नए केसेस, मामलों में गिरावट के बीच बढ़ा मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना से उबर रही है. लेकिन इस बीच कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 199 मामले सामने आए हैं. […]

Advertisement
Delhi Corona: 199 नए केसेस, मामलों में गिरावट के बीच बढ़ा मौत का आंकड़ा

Riya Kumari

  • May 4, 2023 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना से उबर रही है. लेकिन इस बीच कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 199 मामले सामने आए हैं. पिछले दिनों के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है लेकिन इस बीच मौत की गिनती बढ़ी है. बीते दिनों जहां दिल्ली में केवल एक कोरोना मरीज की मौत दर्ज़ की गई थी ताजा रिपोर्ट में ये आंकड़ा तीन तक पहुंच गया है. राजधानी में सकारात्मकता दर इस समय 7.07% बनी हुई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोरोना के कुल 1,653 सक्रिय मरीज हैं.

बीते 24 घंटों में कुल 2815 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जिनमें से 10 प्रतिशत से भी कम लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अच्छी बात ये है कि बीते 24 घंटे में कुल 514 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं जो नए मामलों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 हजार 962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश के कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो वह करीब 98.73 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीज 7,873 है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तकरीबन 4,43,92,828 हो चुकी है. इतना ही नहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.17 प्रतिशत है और साथ ही वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13 प्रतिशत है.

बुधवार को इतने मामले आए सामने

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मामले 500 से कम ही आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली से कोरोना के 272 नए मरीज सामने आए. इस दौरान एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा. अच्छी बात ये रही कि कोरोना के नए मामलों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही. बुधवार को दिल्ली में 688 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement