नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं जहां शुक्रवार को आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 24 घंटों में 142 नए कोरोना मामले आए हैं. इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 504 रही. दुख की बात ये है कि आंकड़े भले ही कम हो गए हों लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
शुक्रवार की रिपोर्ट में भी एक मरीज की मौत दर्ज़ की गई है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 1290 है जहां दैनिक सकारात्मकता दर 5.43% बनी हुई है.
– बुखार
– ड्राई कफ
– थकान
– स्वाद और सुगंध न आना
– नाक बंद
– आंख आना (लाल हो जाना)
– गला खराब होना
– सर दर्द
– मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
बता दें कि देश में साल 2021 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून साल 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं पिछले साल 2022, जनवरी 25 को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे. देश में सोमवार को कोरोना के 3325 नए केस सामने आए थे वहीं मंगलवार को 289 नए मामले सामने आए. वहीं गुरुवार को कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए.
कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ट्वीट के जरिए कहा गया है कि कोरोना अब ग्लोबल इमरजेंसी नहीं है। WHO ने कोविड-19 को लेकर ट्वीट किया है। उसने लिखा है कि, ‘कोविड-19 का ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी अब समाप्त हो गया है। इसका मतलब ये नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप नें कोविड-19 खत्म हो गया।’
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…