नई दिल्लीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों की विधायकी को खारिज करने की मांग की. अजय माकन ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंप मांग की है कि AAP के 20 विधायकों के खिलाफ चल रहे लाभ के पद की कार्यवाही में निर्णय लेकर उनको फौरन अयोग्य ठहराया जाए. इस दौरान अजय माकन के साथ दिल्ली कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अजय माकन ने बताया कि AAP के 20 विधायकों ने मंत्री तुल्य सुविधाएं लेकर लाभ का पद 13 मार्च 2015 को ग्रहण किया था, लेकिन वह आज भी विधायक बने हुए हैं. जबकि लाभ के पद पर रहने के कारण उनकी विधानसभा से सदस्यता रद्द हो जानी चाहिए थी. मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद आयोग के दफ्तर के बाहर माकन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने आप विधायकों के खिलाफ चल रहे लाभ के पद के मामले में जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है.
माकन ने कहा कि AAP के 20 विधायक जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं और मंत्रीतुल्य सुविधाएं जैसे कार्यालय, फर्नीचर तथा सरकारी गाड़ी सहित अन्य सुविधाएं ले रहे हैं. नियमों के मुताबिक, अगर कोई भी विधायक लाभ का पद लेता है तो उसकी विधानसभा सदस्यता फौरन रद्द हो जानी चाहिए. माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन 20 सीटों पर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. माकन ने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग AAP विधायकों को अयोग्य करार देते हुए चुनाव नहीं कराता तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…