Inkhabar logo
Google News
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम का पहला बयान, कहा-मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है

जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम का पहला बयान, कहा-मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि आज उनका हौसला 100 गुना बढ़ गया है, जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो देश को पूरी तरह से कमजोर करने काम कर रही हैं, उनसे लड़ता आया हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जिनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के सामने खड़ा हूं, उन लाखों-करोड़ों लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

देश के लिए मेरी जिंदगी का एक-एक पल समर्पित

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है. मैंने अपने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और कई मुसीबतें झेली हैं, लेकिन उपर वाले ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है क्योंकि मैं सच्चा और सही था. इसलिए हर कदम पर मेरा साथ दिया. इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो उनका हौंसला पूरी तरह से टूट जाएंगे.

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं

वहीं विरोधियों पर तंज कसते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल से बाहर आया हूं और मेरे हौंसले 100 गुना अधिक बढ़ गए हैं. इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें केजरीवाल के हौंसले को कमजोर नहीं कर सकती. मैं तहे दिल से भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ऊपर वाले ने जैसे आज तक मुझे रास्ता दिखाया है वैसे ही रास्ता दिखाता रहे और देश की सेवा करता रहूं.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

AAPArvind KejriwalArvind Kejriwal Bailarvind kejriwal newsarvind kejriwal speechbjpCBIdelhi excise policy caseDelhi NewsEDSupreme Court
विज्ञापन