Delhi: सीएम केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, बताया पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज यानी दो जून को सरेंडर कर तिहाड़ जेल जाने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो गई. उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि वो शीर्ष अदालत के आदेशों के अनुरूप दो जून को सरेंडर कर दूंगा. उन्होंने दो […]

Advertisement
Delhi: सीएम केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, बताया पूरा शेड्यूल

Deonandan Mandal

  • June 2, 2024 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज यानी दो जून को सरेंडर कर तिहाड़ जेल जाने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो गई. उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि वो शीर्ष अदालत के आदेशों के अनुरूप दो जून को सरेंडर कर दूंगा. उन्होंने दो जून को अपने एक्स पोस्ट में चुनाव प्रचार के लिए शीर्ष अदालत द्वारा अंतरिम जमानत देने के लिए भी आभार जता चुके हैं. उन्होंने दिल्लीवालों से कहा कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना और तिहाड़ जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका बेटा और भाई केजरीवाल भी खुश रहेगा.

राजघाट पहुंचे सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल राजघाट पहुंच चुके हैं. उनके साथ कैबिनेट मंत्री और विधायक भी पंहुचे है. इसके बाद सीएम केजरीवाल हनुमान मंदिर जाएंगे. तिहाड़ जेल में आज उन्हें आत्मसमर्पण करना है.

सीएम के सरेंडर पर संजय सिंह का बयान

सीएम केजरीवाल सरेंडर पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि ये एक फर्जी और गलत तथ्यों पर बनाया गया मुकदमा है. ये मुक़दमा कोर्ट में नहीं टिकेगा. सीएम केजरीवाल को न्याय मिलेगा और वो जल्द बाहर आएंगे.

7th Phase Voting: आखिरी चरण में 1 बजे तक 40% मतदान, हिमाचल में सबसे ज्यादा वोटिंग

Advertisement