गांधीनगरः गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। राज्य में प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) लगातार सक्रिय है। ऐसे में खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के सफाई कर्मचारी को अपने घर खाने पर बुला रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल गुजरात के अहमदाबाद टाउनहॉल में सफाई कर्मचारियों को संबोधन किया था। अपने संबोधन के दौरान दिल्ली के सीएम ने सफाई कर्मचारी हर्ष को अपने घर खाने पर आने का निमंत्रण दिया था। बता दें कि सफाई कर्मचारी हर्ष अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे। बता दें कि टाउनहॉल में भाषण दे रहे अरविंद केजरीवाल को हर्ष ने अपने घर खाने पर बुलाया था।
गुजरात से आ रहे सफाई कर्मचारी हर्ष एवं उसके परिवार को दिल्ली के पंजाब भवन में ठहराया जाएगा। बता दें कि सफाईकर्मी टाउनहॉल में भाषण दे रहे अरविंद केजरीवाल को हर्ष ने अपने घर खाने पर बुलाया। जबाव में आम आदमी पार्टी संयोजक ने उसके आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि पहले आप मेरे घर आओ, फिर हम आपके यहां आएंगे। वादे के मुताबिक आगे केजरीवाल भी हर्ष के घर गुजरात जा सकते हैं।
राजनेता अक्सर अपने कार्यकर्ता के यहां भोजन पर जाते है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से नेता आत्मीयता जताते है। साथ ही समाज के हर वर्ग में यह संदेश देते है कि वह उनके बीच से ही है और उनके भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। सफाई कर्मी हर्ष को अपने घर बुलाने से पहले 12 सितंबर को गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने एक ऑटो चालक के यहां डिनर करने गए थे।
ऑटो चालक के यहां भोजन के लिए जाने के दौरान अरविंद केजरीवाल की सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जिसके जवाब मे दिल्ली सीएम ने गुस्साते हुए कहा कि उनको गुजरात पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए। हालात नियंत्रण होने के बाद केजरीवाल ऑटो चालक के घर जाकर रात्रि का भोजन किया।
NCR Weather Updates: थमी बारिश तो बढ़ा प्रदूषण, जानें दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते का मौसम?
IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, 2-1 से जीती सीरीज
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…