नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन कर दिया है. इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद जिन लोगों को आईटीओ से आश्रम की तरफ जाना है उन्हें अब बस सराय काले खां बस अड्डा टी जंक्शन पर ठहरने की जरूरत नहीं है। इस फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर सीएम केजरीवाल का एक वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना सहीत कई अन्य अधिकारी भी नजर आ रहे हैं. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नए फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद अब रोज पांच टन CO2 का उत्सर्जन कम हो जाएगा। इसके अलावा इस फ्लाईओवर के निर्माण से सालाना 19 करोड़ रुपये की बचत भी होगी।
आपको बता दें कि सराय काले खां फ्लाईओवर का निर्माण करीब डेढ़ साल में पूरा हुआ है. यह फ्लाईओर 620 मीटर लंबी होने के साथ तीन लेन का है. इस फ्लाईओवर के माध्यम से अब यात्री आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आश्रम फ्लाईओवर आने के बाद साउथ दिल्ली और नोएडा के क्षेत्रों में आसानी से सफर कर सकते हैं। इससे पहले आश्रम से ITO की ओर आने वाले वाहनों के लिए वन-वे फ्लाईओवर था।
बता दें कि आईएसबीटी के नजदीक बस स्टॉप होने के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी, लेकिन अब यात्री साउथ दिल्ली, डीएनडी फ्लाईओवर से आईटीओ की ओर से फ्लाईओवर जरिए सीधे यात्रा कर सकते हैं. आम तौर पर यहां जाम लगता था जिसके वजह से लोगों को 10-15 मिनट तक जाम में फंसना पड़ता था लेकिन अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…