दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने सराय काले खां पर तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन कर दिया है. इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद जिन लोगों को आईटीओ से आश्रम की तरफ जाना है उन्हें अब बस सराय काले खां बस अड्डा टी जंक्शन पर ठहरने की जरूरत नहीं है। इस फ्लाईओवर […]

Advertisement
दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने सराय काले खां पर तीन लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

Deonandan Mandal

  • October 22, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन कर दिया है. इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद जिन लोगों को आईटीओ से आश्रम की तरफ जाना है उन्हें अब बस सराय काले खां बस अड्डा टी जंक्शन पर ठहरने की जरूरत नहीं है। इस फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर सीएम केजरीवाल का एक वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना सहीत कई अन्य अधिकारी भी नजर आ रहे हैं. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नए फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद अब रोज पांच टन CO2 का उत्सर्जन कम हो जाएगा। इसके अलावा इस फ्लाईओवर के निर्माण से सालाना 19 करोड़ रुपये की बचत भी होगी।

आपको बता दें कि सराय काले खां फ्लाईओवर का निर्माण करीब डेढ़ साल में पूरा हुआ है. यह फ्लाईओर 620 मीटर लंबी होने के साथ तीन लेन का है. इस फ्लाईओवर के माध्यम से अब यात्री आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आश्रम फ्लाईओवर आने के बाद साउथ दिल्ली और नोएडा के क्षेत्रों में आसानी से सफर कर सकते हैं। इससे पहले आश्रम से ITO की ओर आने वाले वाहनों के लिए वन-वे फ्लाईओवर था।

बता दें कि आईएसबीटी के नजदीक बस स्टॉप होने के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी, लेकिन अब यात्री साउथ दिल्ली, डीएनडी फ्लाईओवर से आईटीओ की ओर से फ्लाईओवर जरिए सीधे यात्रा कर सकते हैं. आम तौर पर यहां जाम लगता था जिसके वजह से लोगों को 10-15 मिनट तक जाम में फंसना पड़ता था लेकिन अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement